वीर गोर्खा कल्याण की नई कार्यकारिणी का गठन
दंशै-दिवाली महोत्सव का सफलतापूर्वक हर वर्ष आयोजन किया गया
देहरादून 9 सितंबर। वीर गोर्खा कल्याण समिति ने आज अपना पांचवा स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का आयोजन गोर्खाली सुधार सभा कैंट देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम में समिति ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल को पूरा होने पर नई कार्यकारिणी का गठन किया एवं सदस्यों को समिति में नई जिम्मेदारियां दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा। समिति के 5 वर्ष के उपलब्धियों में उन्होंने कहा कि वीर गोर्खा कल्याण समिति की ओर से दंशै-दिवाली महोत्सव का सफलतापूर्वक हर वर्ष आयोजन किया गया एवं गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण के कार्यक्रम भी चलाए गए साथ ही साथ देहरादून से सटे गांवों में नियमित रूप से हेल्थ चेकअप की भी व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा वीर गोर्खा कल्याण पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक चलाया है वही कोरोना काल के समय में जनहित के कार्य भी किए गए हैं जिसके अंतर्गत नेपाली समुदाय के 900 परिवारों को उत्तराखंड एवं आसपास के राज्यों से नेपाल भेजा गया। समिति ने जरूरतमंद एवं मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दिया एवं वृद्धा सम्मान, अचीवर सम्मान जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए। समिति के नई कार्यकारिणी के गठन में मुख्य संरक्षक की भूमिका में लेफ्टिनेंट जनरल राम सिंह प्रधान, संरक्षक- इं. श्री मेघ बहादुर थापा (पूर्व जनरल मैनेजर जल विद्युत निगम), धीरेंद्र सिंह पवार ( पूर्व ओएसडी मुख्यमंत्री), डीएस मान (चेयरमैन दून इंटरनेशनल स्कूल), मेजर बीपी थापा, सुश्री सारिका प्रधान (पूर्व राज्यमंत्री), वही सलाहकार के रूप में श्री रमेश गुरुंग, कर्नल एलबी खत्री एवं कर्नल माया गुरुंग चुने गए। समिति ने सर्वसम्मति से श्री कमल थापा को अध्यक्ष पद के लिए चुना एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए श्रीमती उर्मिला तामंग एवं उपाध्यक्ष के लिए श्री सूर्य विक्रम शाह एवं श्री मनोज तामांग को चुना। साथ ही साथ महासचिव के पद पर श्री विशाल थापा, कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी के रूप में श्री टेकू थापा, सचिव के रूप में श्री देविन शाही, सह सचिव के पद पर श्रीमती आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव के लिए श्रीमती देवकला दीवान, सह-सांस्कृतिक सचिव के रूप में श्रीमती झगु राना, संगठन मंत्री के रूप में श्री लोकेश बन एवं श्री सोनू गुरुंग को चुना गया वहीं कार्यकारिणी सदस्य में श्री धन बहादुर क्षेत्री श्री, नरेंद्र खनाल, श्रीमती कर्मिता थापा, श्रीमती सोनाली शाही, श्रीमती ज्योति राना, श्रीमती सोना शाही, श्रीमती अनीता प्रधान एवं कु दिल कुमारी शाही को चुना गया। कार्यक्रम की अधयक्षता गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन श्री देविन शाही ने किया, कार्यक्रम में एस एस कवंर एवं एस एस क्षेत्री भी मौजूद रहे।