उत्तराखंड समाचार
10 अक्टूबर को बंद होगे श्री हेम कुंड साहिब के कपाट
। यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान ट्रस्ट की ओर से रखा गया है
चमोली। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर 2022 को दोपहर 1 बजे विधि विधान के साथ बंद कर दिए जायेंगे। ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि इस बीवी वर्ष उम्मीद से अधिक श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचे हैं। यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान ट्रस्ट की ओर से रखा गया है। ट्रस्ट का कहना है कि 10 अक्तूबर तक यात्रा चलेगी, इसलिए यात्री दर्शन के लिए आ सकते हैं।