देहरादून, 6 सितम्बर। आज रेलवे स्टेशन अधीक्षक रायवाला से स्टेशन मास्टर द्वारा एक सूचना मैमो के माध्यम से थाना रायवाला को सूचित किया गया कि मोतीचूर रायवाला के मध्य केएम 36/2-36/3 टैक के मध्य एक शव पडा हुआ है। सूचना पर उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष थाना रायवाला द्वारा संबंधित चीता व बीट अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। सम्बंधित बीट अधिकारी व चीता मौके पर पंहुची तो एक अज्ञात पुरूष जिसकी मृत्यु ट्रेन से कट कर हुई है, का शव पडा था। शव पटरी पर दो हिस्सों में कट कर पडा हुआ था। पुलिस द्वारा शव की तलाशी ली गयी तो शव के पास से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नही हुआ है, जिस कारण शव की शिनाख्त नही हो पायी है। पुलिस द्वारा मृतक के संवंध मे जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं। शव के पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही नियमानुसार 72 घंटे वाद की जायेगी। उक्त मृत शरीर को मोर्चरी मे रखवा दिया गया है।