जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में रुद्रपुर के 47 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
टूर्नामेंट में अंडर-10, 13, 15, 17, 19 व ओपन आयु वर्ग के 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रुद्रपुर। जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में रुद्रपुर के 47 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। रविवार को गल्ला मंडी में रुद्रपुर ब्लॉक बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इसमें 27 बालक और 20 बालिका खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए हैं।मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुविधाओं के अभाव के चलते ऊधमसिंह नगर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से गल्ला मंडी के बैडमिंटन हॉल में रुद्रपुर ब्लॉक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में अंडर-10, 13, 15, 17, 19 व ओपन आयु वर्ग के 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें से 47 खिलाड़ी जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित किए गए हैं।एसोसिएशन की ओर से जिलास्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन 30 व 31 जुलाई को गल्ला मंडी के बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया जाएगा। वहां अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार, ऊधमसिंह नगर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्कर राज जैन, सचिव विष्णु सक्सेना, रघुनाथ विश्वास, भूपेश दुमका, गोविंद परिहार, शरद जोशी, लोकेश राठौर, विक्रम मंडल, राधेश्याम राय आदि थे।