भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सुना मन की बात कार्यक्रम
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि का पगड़ी व शाल पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया।
देहरादून, 28 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष धर्मपाल घाघट के निवास स्थान पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 92वें संस्करण को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुना गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे नवनियुक्त अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य ने भाग लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि का पगड़ी व शाल पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा की महीने में एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को जरुर सुनें क्यूँकि प्रधानमंत्री मोदी के बोले हुए शब्द हमें दिशा देने का काम करते हैं और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयपाल वाल्मीकि निवर्तमान सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार, प्रदेश महामंत्री एससी मोर्चा रविंद्र वाल्मीकि, महानगर उपाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सू, महानगर महामंत्री जगराम सिंह, हरिश सिसोदिया, सचिन कुमार, राजेश कुमार, नरेंद्र चौधरी, ललन कुमार, संजय खरे मंडल अध्यक्ष, सुधीर कुमार, गोल्डन भाई, परवेज सिंघानिया, बिशन सिंह कटारिया उपस्थित रहे।