अवैध खनन करने वालों ने एचटी लाइन खंभे की नींव से खोदी मिट्टी
वजह से बारिश में नदी का जल स्तर बढ़ने से खंभों के ढहने का डर है।
काशीपुर : अवैध खनन में शामिल लोगों ने कोसी नदी के बीच से होकर गुजरने वाली हाईटेंशन लाइनों के खंभों के नींव की भी मिट्टी खोद ली। जिसकी वजह से बारिश में नदी का जल स्तर बढ़ने से खंभों के ढहने का डर है। अगर ऐसा हुआ तो आइटीआइ थाना क्षेत्र के कोसी इलाके में बड़ा हादसा हो सकता है। शुक्रवार को काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह और उत्तर प्रदेश रामपुर के एसडीएम सचिन ने संयुक्त रूप से छापामारी करके मौके का निरीक्षण किया। काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह को शिकायत मिल रही थी कि आइटीआइ थाना क्षेत्र में आलू फार्म से आगे कोसी नदी में अवैध खनन का काम तेजी से चल रहा है। नदी के बीच से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइनों के खंभों की नींव से भी मिट्टी निकाली जा रही है। जिसकी वजह से बारिश के समय में नदी का जल स्तर बढ़ने पर खंभों के ढहने या फिर धंसने का डर है। कोसी नदी के एक तरफ उत्तराखंड और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश है। इसलिए संयुक्त रूप से दोनों तरफ से छापामारी की गई। क्योंकि, जब काशीपुर प्रशासन द्वारा छापामारी की जाती थी तो अवैध खनन करने वाले उत्तर प्रदेश की भूमि दिखाते हुए बचते थे और जब भी रामपुर की तरफ से कार्रवाई की जाती थी तो काशीपुर की भूमि बताकर खनन माफिया बचते थे। इसलिए दोनों तरफ से छापामारी की गई। काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।