राम कथा में व्यास सुदेशुनंदन ने की अमृत वर्षा
श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में चल रही पूज्य राम कथा में आज कथा व्यास सुदेशुनंदन ने कथा की श्री अमृत वर्षा की।
देहरादून। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सानिध्य में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में चल रही पूज्य राम कथा में आज कथा व्यास सुदेशुनंदन ने कथा की श्री अमृत वर्षा की। कथा में व्यास ने श्री शिव भोले बाबा की बारात का प्रसंग सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। व्यास ने कहा कि तीन कल्प में श्री विष्णु भगवान का अवतार हुआ चौथे कल्प में साक्षात भगवान राम माता कौशल्या के गर्भ से अवतरित हुए। व्यास ने कहा कि आज के युवाओं को श्री राम प्रभु के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने मर्यादाओं में रहकर समस्त कार्य किए और अपने कुल का नाम ऊंचा किया। राम प्रभु ने अपने शरणागत आने वालों की हमेशा रक्षा की है। चाहे वह सुग्रीव विभीषण हो उन्होंने सभी को अपनी शरण में ले कर उनके प्राणों की रक्षा की।
नवरात्रों के सप्तम दिन आज माता काल रात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर पंडित द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ में किए गए। तथा साय काल में महिला भजन मंडली में चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी, किसने सजाया तेरा दरबार, बड़ा प्यारा लागे रंग बरसे शेरावाली के भवन रंग बरसे गाकर वातावरण भक्ति में कर दिया। मंदिर में विराजमान मां भगवती एवं श्री मेहंदीपुर राजस्थान बालाजी से आई पवित्र अखंड ज्योत के दर्शनों की दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, कथा के मुख्य यजमान सुनील अग्रवाल, दिलीप सैनी, आदित्य अग्रवाल, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, अनुराग अग्रवाल, राकेश मित्तल, दीपक मित्तल, कांता अग्रवाल, संगीता गुप्ता, प्रीति गुप्ता, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।