घर में घुसकर किया हमला, महिला से अभद्रता
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नगला एमाद गांव निवासी तेलूराम ने बताया कि उसके पड़ोस में सादीराम का मकान है।
मंगलौर: पड़ोस में तंत्र-मंत्र में इस्तेमाल होने वाले मांस की बदबू का विरोध करने पर आरोपितों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने महिला से भी अभद्रता कर दी। मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नगला एमाद गांव निवासी तेलूराम ने बताया कि उसके पड़ोस में सादीराम का मकान है। आरोप लगाया कि सादीराम अपने घर में तंत्र-मंत्र करता है। तंत्र-मंत्र में वह मांस का भी इस्तेमाल करता है। बताया कि 16 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे उसके परिवार की एक महिला ने मांस की बदबू आने पर सादीराम पक्ष का विरोध किया। इस बात से नाराज होकर सादीराम पक्ष ने तेलूराम के परिवार पर हमला कर दिया। हमलावरों ने एक महिला से अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। वहीं हमले में सादीराम का बेटा पंकज और भतीजा नितिन घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए।। घायलों को उपचार दिलाया गया। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सादीराम, संजय, अंजेश, सचिन और विपिन निवासी नगला एमाद पर मुकदमा दर्ज किया है।