प्रधानाचार्य ने युवक के खिलाफ दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट, उसके बाद से बेटा लापता
पुलिस को यह भी बताया है कि जिस व्यक्ति ने फैक्ट्री का सामना खुर्द-बुर्द किया है वह पूर्व में बेटे को धमकी दे चुका है
हल्द्वानी: नालंदा रेजिडेंसियल स्कूल किच्छा के प्रधानाचार्य ने एक व्यक्ति पर बंद फैक्ट्री का ताला तोड़कर सामान खुर्द-बुर्द कर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस को यह भी बताया है कि जिस व्यक्ति ने फैक्ट्री का सामना खुर्द-बुर्द किया है वह पूर्व में बेटे को धमकी दे चुका है। उनका बेटा लापता है। पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पिता ने अनहोनी की आशंका जताई है।नालंदा रेजिडेंसियल स्कूल किच्छा के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिन्हा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे आकाश कुमार सिन्हा ने फरवरी 2021 में ग्राम जयदेवपुर निवासी सतनाम सिंह से आरटीओ रोड में 12 दुकानें अनुबंध कर किराए पर ली थीं।बेटा स्पाइस मास्टर्स प्रालि के नाम से फूड स्टफ की फैक्ट्री चलाता था। अप्रैल 2022 से सात जून 2022 तक बेटे का स्वास्थ्य खराब होने पर वह दिल्ली में रहा। जिस कारण फैक्ट्री दो महीने तक बंद रही। दो माह का किराया भी मकान मालिक को नहीं दे पाया।इसी बीच मकान मालिक सतनाम ने बगैर किसी सूचना के फैक्ट्री का ताला तोड़कर 30 लाख का सामान व कच्चा माल निकाल लिया। उक्त सामान को सतनाम सिंह ने घर के आगन में खुर्द-बुर्द हालत में खुले आसमान के नीचे फेंका पाया गया।आरोप है चौकी से बार-बार प्रार्थना देने पर सुनवाई नहीं हुई। प्रधानाचार्य के अनुसार चार जुलाई से उनका बेटा घर से निकला था। उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। फैक्ट्री को लेकर उनके बेटे को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।थानाध्यक्ष रमेश चंद्र बोरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सतनाम सिंह पर विश्वास का हनन करने, धमकी देने व कुचेष्टा कर हानि पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।