उत्तराखंड समाचार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आमजन से मिलने का समय निर्धारित
थाना/चौकी स्तर पर निश्चित ही उनके प्रार्थना पत्र पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
देहरादून 17 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में आमजन से मिलने का समय प्रात: 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। साथ ही अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में पुलिस के पास आने वाले आम जनमानस से अपील की कि वह अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में सर्वप्रथम सम्बन्धित थाना/चौकियो में अपना प्रार्थना पत्र प्रेषित करें। थाना/चौकी स्तर पर निश्चित ही उनके प्रार्थना पत्र पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।