उत्तराखंड समाचार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सर्वोच्च प्राथमिकता अनुशासन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

देहरादून 17 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून मे जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियो तथा थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए दिशा- निर्देश निर्गत किये।

01:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता अनुशासन है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने से सीनियर अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान करते हुए अनुशासन बनाये रखें। ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी अपना टर्न आउट उच्च कोटी का रखते हुए जनता के साथ अपने व्यवहार को संयमित रखेगे, साथ ही ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का अनावश्यक इस्तेमाल न करें।

02: युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से रोकने के लिये सभी थाना प्रभारी 15 दिवस के अन्दर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में जेल गये/प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा नशे कि गिरफ्त में आये युवाओं की सूची तैयार करते हुए ऐसे नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नशे की गिरफ्त में आये युवाओं के परिजनों से मिलकर युवाओं की काउन्सलिंग करते हुए उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे। इसके अतिरिक्त अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें नशे के विरूद्ध युवाओं को जागरूक करने तथा शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशे से जुडी किसी भी प्रकार की गतिविधि होने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिये प्रेरित करेंगे। इस सम्बन्ध में सभी थानों पर एक रजिस्टर तैयार किया जायेगा, जिसमें इस सम्बन्ध में प्राप्त हुई सूचनाओं एवं उस पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण अंकित किया जायेगा।

03: सभी थाना/चौकी प्रभारी पीक आवर्स (प्रात: स्कूलों के खुलने, आफिसों के खुलने, स्कूलों की छुट्टी होने तथा सांयकाल में ऑफिसों के बन्द होने) के दौरान अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों के व्यस्ततम चौराहों/मार्गों पर स्वंय उपस्थित रहकर यातायात का सुचारू संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

04: सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों पर मुख्य मार्गों/चौराहों पर सडक किनारे किये गये अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए व्यापार मण्डल, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी तथा अन्य सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित कर उसे यथाशीघ्र हटाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात के दबाव वाले मार्गों/चौराहों पर यातायात के दबाव को कम करने तथा आम जन की सुविधा के लिये कोई डायवर्जन प्लान अथवा वन-वे व्यवस्था को लागू करना चाहें, तो उक्त  प्लान को तैयार करते हुए अपने उच्चाधिकारीगणों को अवगत करायें।

05: सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानों से प्रत्येक दिवस 03 से 04 टीमें अलग अलग स्थानों पर भेजते हुए ठेली/रेडी/भिक्षावृत्ति/औजार बेचने वालों/सुनारो के यहां काम करने वालों/विभिन्न संस्थानों में कार्यरत मजदूरों व अन्य व्यक्तियों का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त आईएसबीटी तथा रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में सम्बन्धित थाना प्रभारी एक स्थान चिन्हित कर उक्त स्थान पर पुलिस बल को नियुक्त करेंगे,  जहां पर बाहरी जनपदों/राज्यों से आने तथा जनपद से बाहर जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त जनपद के सीमावर्ती थानों पर जनपद के प्रवेश मार्गों पर स्थित अर्न्तजनपदीय/अर्न्तराज्जीय बैरियरों तथा जनपद के भीतर स्थित चैकिंग प्वाइंटो पर आने-जाने वाले वाहनों की विधिवत चैकिंग करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप चालानी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

06: साम्प्रदायिक मामलों से जुडी किसी भी सूचना अथवा शिकायत के प्राप्त होने पर तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारी स्वयं मौके पर जाकर स्थिती का जायजा लेंगे तथा मौके की स्थिति से सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी को जानकारी उपलब्ध करायेंगे। इसके अतिरिक्त अपने-अपने थाना क्षेत्रो में निवासरत सीएलजी मैम्बरों के साथ समय-समय पर गोष्ठी आयोजित कर स्थानीय समस्याओ/विवादों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करेंगे।

07: न्यायालयों से सम्बन्धित प्रकरणों में शपथ पत्र दाखिल करने अथवा शासन तथा मुख्यालय स्तर से प्राप्त होने वाले पत्रों के जवाब निर्धारित अवधि के अन्दर उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

08: सभी थाना प्रभारी थाना स्तर/विभिन्न माध्यमों से थानों पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे, किसी भी दशा में पीडित व्यक्ति को न्याय के लिये इधर-उधर  भटकना न पडे। यदि किसी थाना प्रभारी द्वारा अनावश्यक रूपे से किसी पीडित व्यक्ति को परेशान अथवा प्रार्थना पत्र  के निस्तारण में शिथिलता बरती जाती है तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। भूमि सम्बन्धित विवादो में राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उक्त विवादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

09: प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को प्रतिसार निरीक्षक/समस्त थाना प्रभारी अपनी-अपनी इकाइयों/थानों में सफाई अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी अपनी-अपनी इकाइयों/थाना परिसर में निवासरत पुलिस परिवारजनों के साथ वार्ता कर उनसे उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उसके निस्तारण से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

10- कंट्रोल रूम व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली संवेदनशील सूचनाओं पर सभी थाना प्रभारी एक निश्चित रिस्पांस टाइम के भीतर स्वयं मौके पर पहुंचे तथा मौके पर स्थिति का जायजा लेते हुए उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराएं।

11: वर्तमान में जारी कावंड यात्रा के दृष्टिगत कांवड क्षेत्र में स्थित थानों के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अन्य राज्यों/जनपदों के सीमावर्ती थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कावंड यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूरी करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त अपने अधीनस्थ नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को कावंड यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अपना व्यवहार संयमित रखते हुए अनावश्यक किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिती से बचने के निर्देश देने हेतु निर्देशित किया।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक यातायात/पुलिस अधीक्षक नगर/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित रहकर तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी तथा कावंड ड्यूटी हेतु जनपद एवं जनपद से बाहर गये अधिकारीगण द्वारा आनलाइन माध्यम से गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button