उत्तराखंड समाचार
ऋषिकेश पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
कांवड़ मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस द्वारा बम डिस्पोजल दस्ता के साथ नटराज चौक आईएसबीटी एवं त्रिवेणी घाट पर चेकिंग अभियान चलाया।
देहरादून 17 जुलाई। कांवड़ मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत ऋषिकेश पुलिस द्वारा बम डिस्पोजल दस्ता के साथ नटराज चौक आईएसबीटी एवं त्रिवेणी घाट पर चेकिंग अभियान चलाया।
कांवड़ मेला 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिये सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उच्च अधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आज ऋषिकेश पुलिस एवं बम डिस्पोजल दस्ता की एक संयुक्त टीम गठित कर नटराज चौक, आईएसबीटी ऋषिकेश एवं त्रिवेणी घाट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं की चेकिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पहचान पत्र चेक करते हुए पूछताछ व भौतिक सत्यापन किया गया।