स्वास्थ्य ही जीवन का सार इसके बिना है सब बेकार
बसंत विहार से आए हुए कुल 53 लोगों का चेकअप किया गया।
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस वाईफ वेलफेयर एसोसिएशन के तहत जनपद देहरादून में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
उत्तराखंड पुलिस वाईफ वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक की प्रेरणा एवं जिला अध्यक्षा डॉ गीतिका खंडूरी के मार्गदर्शन में आज उपवा मेेेडिकल हेल्थ कार्ड बनवा कर पुलिसकर्मी व उनके परिवार जनों के लिए पुलिस कॉलोनी कंडोली देहरादून में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन के साथ-साथ आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया। कैंप में डॉ नफीस फातिमा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर सारंगी (जनरल फिजिशियन) रवि जोशी (फार्मासिस्ट) के द्वारा पुलिस परिवार जनों का चेकअप कर उनकी समस्याओं का पूर्ण निदान के साथ आवश्यक जानकारी दी गई। मेडिकल कैंप में पुलिस कॉलोनी कंडोली, किशनपुर, बसंत विहार से आए हुए कुल 53 लोगों का चेकअप किया गया। मेडिकल कैम्प का आयोजन दून मेडिकल कॉलेज की ओर से किया गया।