जिला योजना के एक करोड़ के बजट से वार्डों में होंगे विकास कार्य
आवंटित बजट से वार्डों में ढाई-ढाई लाख रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे।
ऋषिकेश। नगर निगम सभागार में जिला योजना समिति के सदस्यों और पार्षदों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला योजना के समिति के सदस्यों ने वार्डों में विकास कार्यों के लिए पार्षदों से जल्द से जल्द प्रस्ताव देने के लिए कहा। मेयर अनीता ममगाईं ने पार्षदों को बताया कि वार्डों में शासन से मिले एक करोड़ रुपये के बजट से विकास कार्य कराए जाएंगे।
जिला योजना समिति के सदस्य विकास तेवतिया और लव कांबोज ने निगम सभागार में पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक से पूर्व मेयर अनीता ममगाईं ने समिति के दोनों सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मेयर ने पार्षदों को बताया कि सरकार की ओर से दोनों सदस्यों को निगम के सभी वार्डों के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित हुई है। आवंटित बजट से वार्डों में ढाई-ढाई लाख रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे। मेयर ने कहा प्राथमिकता के आधार पर पार्षद अपने वार्ड का एक-एक प्रस्ताव ही भेजे। इस अवसर पर पार्षद विपिन पंत, शिव कुमार गौतम, विजय बडोनी, सुंदरी कंडवाल, राधा रमोला, मनीष बनवाल, रीना शर्मा आदि उपस्थित रहे।