उत्तराखंड समाचार
कांवड़ यात्रा में विभागीय अधिकारी व्यवस्थाएं करें दुरुस्त
वर्ष 2019 में तीन करोड़ शिवभक्त यहां पहुंचे थे।
ऋषिकेश। दो दिन बाद 14 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने तहसील परिसर में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जल संस्थान, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस प्रशासन, होटल, धर्मशाला, टैक्सी, बस यूनियन व्यापारी आदि ने प्रतिभाग किया।
आयोजित बैठक में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो वर्ष कांवड़ यात्रा स्थगित हो गई थी। वर्ष 2019 में तीन करोड़ शिवभक्त यहां पहुंचे थे। इस बार यात्रा में चार करोड़ से अधिक शिव भक्तों की आने की उम्मीद है। दो दिन बाद यात्रा का आगाज होने जा रहा है। इसके लिए विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त कर दें।