उत्तराखंड समाचार
होमगार्ड के जवान ने खोज निकाला खोया मोबाइल फोन
जवान ने खोज निकाला श्रद्धालु का खोया मोबाइल फोन
चमोली। सीसी टीवी कन्ट्रोल रूम में तैनात होमगार्ड के जवान ने एक श्रद्धालु का खोया हुआ मोबाइल फोन खोज निकाला और उसे श्रद्धालु के सुपुर्द कर दिया।
आज श्रद्धालु गजानन्द पाण्डे निवासी महाराष्ट्र का मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 18000 रुपये थी, श्री बद्रीनाथ मन्दिर परिसर में कहीं गिर गया था। उक्त श्रद्धालु द्वारा सीसी टीवी कन्ट्रोल रूम में पहुंचकर अपनी परेशानी होमगार्ड के जवान आशीष राणा को बतायी, तो फोन करने पर उक्त नम्बर बन्द आ रहा था। जवान द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मोबाइल फोन की ढूँढखोज शुरू की तो एक घंटे से अधिक की सीसीटीवी फुटेज देखने के पश्चात उक्त मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर श्रद्धालु न के सुपुर्द किया गया। अपने खोये हुए फोन के मिलने की आश खो चुके श्रद्धालु ने फोन मिलने पर जवान का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया।