उत्तराखंड समाचार

चुनाव ड्यूटी में लगी फोर्स को किया ब्रीफ, जारी किया आवश्यक दिशा-निर्देश

मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी मतदाता को मोबाईल फोन व कैमरा इत्यादि लेकर नहीं जाने देंगे।

चमोली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पारदर्शी, सकुशल एवं शान्ति पूर्ण संचालन हेतु चमोली पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज पुलिस मैदान गोपेश्वर में हिमांशु खुराना जिलाधिकारी चमोली एवं सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा चुनाव ड्यूटी/व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस/अर्द्धसैनिक बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग ली गयी।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुये सभी को उचित समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिये गये, उनके द्वारा बताया गया कि निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव हेतु पुलिस-प्रशासन कटिबद्ध है, ईवीएम की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए, बूथों पर मतदान के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए। चुनाव ड्यूटी में नियुक्त प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को किसी राजनैतिक गतिविधि से दूर रहने व अनावश्यक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क न रखने की हिदायत दी गई, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कार्मिक के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को सजग होकर चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये, बूथों पर बुजुर्ग, नवजात शिशु के साथ आयी महिला मतदाता एवं दिव्यांग को वरीयता देते हुये मतदान करवाने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये – चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे तथा बिना किसी के दबाव में आये सतर्कता पूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।

मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी सम्बन्धित सैक्टर पुलिस अधिकारी / सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कन्ट्रोल रुम को तुरंत अवगत कराएंगे। मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी मतदाता को मोबाईल फोन व कैमरा इत्यादि लेकर नहीं जाने देंगे। कोई भी व्यक्ति बूथ पर ऐसा कोई व्यवधान उत्पन्न करेगा, जिससे मतदाता को वोट डालने में परेशानी हो तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मतदान केन्द्र प्रवेश द्धार पर महिला एंव पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग लाईन लगवाएंगे। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था सबंधी समस्याओं की संभावना  के दृष्टिगत समय पर उच्चाधिकारियों  को सूचित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पारदर्शी एवं सुरक्षित चुनाव हेतु इस बार पुलिस, अर्धसैनिक बल, वन विभाग,होमगार्डस व पीआरडी का पर्याप्त फोर्स ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया है, पूरे जनपद की तीन विधानसभाओं को 18 जोन, 122 सैक्टर में विभाजित किया गया है। इस बार तीनों विधानसभा में कुल 584 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है। लोकसभा चुनावों को पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में कुल 03 राजपत्रित अधिकारी, 08 निरीक्षक, 38 उपनिरीक्षक, 27 वन दरोगा, 32 अपर उपनिरीक्षक, 144 मुख्य आरक्षी, 401 आरक्षी, 36 वन आरक्षी, 1100 होमगार्ड, 358 पीआरडी, 02 प्लाटून पीएसी व 03 कम्पनी सीएपीएफ  नियुक्त किये गये है। निर्वाचन हेतु पोलिंग पार्टियां 18 अप्रैल को पुलिस मैदान गोपेश्वर व स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से रवाना की जाएंगी। उक्त ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चमोली, पुलिस अधीक्षक चमोली के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी चमोली, पुलिस उपाधीक्षक चमोली/कर्णप्रयाग/एसटीएफ, समस्त थाना/चौकी प्रभारी, पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी/कर्मचारी तथा निर्वाचन हेतु नियुक्त समस्त पुलिस बल, पीएसी होमगार्ड पीआरडी, वन आरक्षी व वन दरोगा उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button