किच्छा। राज्य कर विभाग के जीएसटी उपायुक्त शिवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में नगर में पहुंची टीम ने व्यापारियों की दुकानों के स्टाक का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर की किराना दुकानों को बंद करवाकर विरोध किया तो टीम तीन व्यापारियों के स्टॉक का निरीक्षण कर लौट गई।सोमवार दोपहर को टीम ने नगर के बरेली रोड पर खाद व दवाओं का व्यापार करने वाली एक फर्म के स्टाक की चेकिंग की। बाद में टीम ने बरेली रोड पर सरिया व्यापारी व एक अन्य दुकान का निरीक्षण किया। उपायुक्त शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग की जानकारी मिली है कि कुछ व्यापारी अपनी फर्मों को सिर्फ कागजों पर चला रहे हैं।कुछ व्यापारी पिछले कई वर्षों से जीएसटी के नाम पर कुछ भी जमा नहीं करते। यह जांच की जा रही है कि जो फर्म चल रही है, वह धरातल पर है या नहीं। इसके अलावा पिछले लंबे अर्से से जीएसटी के नाम पर कुछ भी जमा नहीं कर रही फर्मों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। बताया कि व्यापार मंडल का यह कहना कि जब निरीक्षण किया जाए तब व्यापार मंडल को जानकारी दी। सोमवार को तीन दुकानों के स्टाक का मिलान किया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।इधर जीएसटी की चेकिंग की सूचना पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों समेत कई व्यापारी एकत्र हो गए। व्यापार मंडल के महामंत्री विजय अरोड़ा ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नही करने दिया जाएगा। अरोड़ा के आह्वान पर नगर की कई किराने की दुकानों को व्यापारियों ने कुछ देर के लिए बंद कर विरोध जताया। वहां राजकुमार बजाज, नितिन फुटेला, जगरुप सिंह गोल्डी, सुमित तनेजा, अनुज दावड़ा, राजकुमार कोली, अंकुर गर्ग, विक्की सिंघल उमेश अग्रवाल, सौरभ सिंह, मुकेश सिंधी, नीला सिंधी आदि थे।