अनाथ बच्चों के मददगार बने पूर्व ब्लॉक प्रमुख
पूर्व प्रमुख की ओर से बच्चों के लिए झोपड़ी बनाई गई और दो महीने का राशन देकर मदद की गई है।
रामनगर (नैनीताल)। आठ साल पहले पिता और डेढ़ माह पहले मां को खो चुके तीन अनाथ बच्चों की मदद के लिए रामनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख आगे आए हैं। पूर्व प्रमुख की ओर से बच्चों के लिए झोपड़ी बनाई गई और दो महीने का राशन देकर मदद की गई है। अब बेटी के नाम 30 हजार रुपये की एफडी कराने का निर्णय लिया है।वन ग्राम आमडंडा खत्ता में रहने वाले 14 वर्षीय पवन, 12 वर्षीय रिया और 7 वर्षीय नैतिक के पिता मोहन राम की आठ साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद उनकी मां बीना देवी होटलों में काम करके बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। डेढ़ महीने पहले बीमारी से बच्चों की मां का भी निधन हो गया। माता-पिता की मौत के बाद तीनों बच्चे अनाथ हो गए और बरसात में उनकी झोपड़ी भी टूट गई। वह अपनी ताई की झोपड़ी में रह रहे हैं। बड़े भाई पवन ने पढ़ाई छोड़ दी और वह परविरा की जिम्मेदारी उठाने की बात तो कह रहे हैं लेकिन कुछ नहीं कर पा रहे हैं। रिया कक्षा सात और नैतिक कक्षा तीन में पढ़ रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि उनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं है। ऐसी स्थिति में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि वह बिटिया रिया की शादी के लिए 30 हजार रुपये की एफडी उसके नाम पर करेंगे ताकि भविष्य में कोई परेशानी नहीं हो। बच्चों के लिए चारपाई, बिस्तर, बर्तन आदि सामान भी दे दिया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि वह इन अनाथ बच्चों की हरसंभव मदद करेंगे।