इंद्रा नगर में होगा सीवर लाइन का पुनः निर्माण : सविता कपूर
विधानसभा में कई स्थानों पर गंदे पेयजल की शिकायतें आ रहीं थी
देहरादून। विधायक कैंट श्रीमती सविता कपूर ने आज अपने कैम्प कार्यालय में जल निगम, जल संस्थान तथा एडीबी अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली।
गौरतलब हैं की विधानसभा में कई स्थानों पर गंदे पेयजल की शिकायतें आ रहीं थी, एवम सीवर का गंदा पानी मेन हॉल से बाहर रिस रहा था। जिसके कारण क्षेत्रवासियो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बैठक मे विधायक कैंट श्रीमती सविता कपूर ने कहा की पूरे इंद्रा नगर में सीवर की समस्याएं है, जिसके लिए प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है। उन्होंने कहा की उनका प्रयास रहेगा की ये कार्य जल्द से जल्द स्वीकृत हो। कौलगढ़, टीचर्स कॉलोनी, इंद्रा नगर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे है। श्रीमती सविता कपूर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया की समस्त समस्यों का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द समाधान किया जाए तथा भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से हेम जोशी अधिशासी अभियंता जल निगम, राजेंद्र पाल अधिशासी अभियंता, परवीन सैनी जेई, विनोद पांडे, विश्वकर्मा जेई जलसंस्थान, तेजपाल सैनी, सुमित पाण्डे, पूरन रावत आदि उपस्थित थे।