उत्तराखंड समाचार

कौलागढ़ में लोगों ने मेयर के सामने जताया विरोध

मौके पर उनकी बात को सुनने से इनकार कर दिया गया।

देहरादून। कौलागढ़ में कुछ लोगों ने पंचायतघर का मनमाना इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर मेयर के सामने विरोध जताया। मेयर एक कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन करने गए थे, कई लोग धरने पर भी बैठ गए हैं। विरोध करने वालों का कहना है कि पंचायत भवन में पिछले कई दशकों से टीकाकरण का काम हो रहा है। लेकिन अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को यहां बैठने नहीं दिया जा रहा है। जबकि बीजेपी के कई कार्यक्रम यहां बिना किसी दिक्कत के होते रहते हैं। आम लोगों को पंचायत भवन उपलब्ध कराने में हील हवाली की जाती है। विरोध कर रहे घनश्याम वर्मा ने बताया कि मेयर ने उन्हें अपनी बात नगर निगम में आकर रखने को कहा है। मौके पर उनकी बात को सुनने से इनकार कर दिया गया। जिससे लोगों में आक्रोश है। लोगों ने स्थानीय पार्षद पति पर भी लोगों से बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि कौलागढ़ में पंचायत भवन का कोई गलत इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। नगर निगम ने जनहित में ही इसकी मरम्मत करवाई है। निगम को जो भी पंचायत भवन मिले हैं। वह सभी के काम आने चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बैठने की कोई मनाही नहीं है। लेकिन बाकी कार्यों के लिए भी पंचायत भवन उपलब्ध करवाना जरूरी है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button