उत्तराखंड समाचार

राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने निकाली यात्रा

यात्रा में राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी, महिला जनवादी संगठन तथा उत्तराखंड आंदोलनकारी चिन्हित संघर्ष समिति शामिल हुए।

देहरादून, 11 फरवरी। रायवाला, ऋषिकेश, देहरादून से राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने आज विभिन्न मांगो को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में टिहरी जनपद के लिए एक यात्रा निकाली। राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने इस दौरान मांग की कि मूल निवास व भू कानून की मांगों को जल्द पूरा किया जाये। यात्रा में राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी, महिला जनवादी संगठन तथा उत्तराखंड आंदोलनकारी चिन्हित संघर्ष समिति शामिल हुए। आंदोलनकारीयो ने सरकार को चेताया कि प्रदेश में भू कानून व मूल निवास शीघ्र लागू किया जाए, अन्यथा सभी प्रदेशवासियों को सरकार के खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी। राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने सरकार से मांग की जो छूटे हुए राज्य आंदोलनकारी हैं उनका चिन्हिकरण भी शीघ्र अति शीघ्र किया जाए व सभी राज्य आंदोलनकारीयो की एक समान पेंशन की व्यवस्था भी शीघ्र लागू की जाए। यात्रा में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद देहरादून के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार व संरक्षक नवनीत गुसाई, चिंतन सकलानी, परवीन गुसाई, जगमोहन रावत, बालेश बवानिया, अमित पवार, धर्मानंद भट्ट, लोक बहादुर थापा, सुभागा फरसवाण, पुष्पा बहुगुणा, रेखा शर्मा, इंदिरा देवी, शीला देवी, निशा मस्ताना, अनीता रावत, विमला रावत, गोदांबरी भट्ट, कमलेश देवी, विद्या देवी, रमेश चंद्र, श्याम लाल, संजय रस्तोगी, जमुना देवी, लक्ष्मी देवी, राहुल सैनी, भूपेश, सरोजिनी थपलियाल, आशु चौहान, हरिमोहन सिंह, प्रमोद मंडरवाल, सुनील जुयाल, दरमियां सिंह, सत्येंद्र नौगाई, अनिल नेगी, जबर सिंह पावेल आदि शामिल रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button