उत्तराखंड समाचार
सहकारी समिति के घोटाले बाजों को सरकार जेल भेजें : धीरेंद्र प्रताप
कई वर्षों तक आधी तनखा लेते रहते हैं
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने सहकारी समितियों में 30 लाख से अधिक का घोटाला करने वाले अभियुक्तों को तत्काल जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने इनमें से कुछ लोगों को निलंबित किए जाने की कार्यवाही को ढकोसला बताया और कहा कि आमतौर पर यह पाया जाता है जो लोग निलंबित होते हैं वह कई वर्षों तक आधी तनखा लेते रहते हैं और बाद में रुपया देकर छूट जाते हैं और साथ ही अपनी पुरानी तनख्वाह भी उन्हें मिल जाती है और साथ ही निलंबन के बाद भी नौकरी में प्रमोशन भी। भाजपा राज में नित नए घोटाले सामने आने पर धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा के जीरो टोलरेंस के दावों को ढकोसला बताएया।