नेपाल में आइआइटी के पूर्व छात्र सम्मेलन-अंतरराष्ट्रीय समारोह में जुटे हजारों छात्र
पूर्व छात्र मामलों के डीन प्रोफेसर पार्थ राय, विभिन्न विभागों के शोधकर्ता और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की ने काठमांडू, नेपाल में दूसरा पूर्व छात्र सम्मेलन और पहला अंतरराष्ट्रीय मिलन समारोह आयोजित किया। दरअसल, संस्थान ने अपने 175 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नवंबर 2021 से नवंबर 2022 तक पूर्व छात्रों से जुड़ने के लिए आउटरीच गतिविधियों की श्रृंखला की योजना बनाई है। आइआइटी रुड़की में पढ़ने वाले नेपाल के हजारों छात्रों के अलावा संस्थान के शोधकर्ताओं और संकाय सदस्यों ने भी नेपाल में जलविद्युत योजना और शहरी विकास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।आइआइटी रुड़की की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नेपाल के शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री देवेंद्र पौडेल ने कहा कि काठमांडू में आइआइटी रुड़की के पूर्व छात्रों की बैठक की मेजबानी करने से वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। आइआइटी से प्रेरित होकर वे पूरी क्षमता का उपयोग करने का प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम को वे प्रांतीय स्तर पर ऐसी गतिविधियों को शामिल करने, नेपाल के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने तथा इसे उन्नत करने के लिए उपयोग कर सकेंगे। आइआइटी रुड़की एल्युमनी एसोसिएशन नेपाल चैप्टर के अध्यक्ष उमेश मल्ला ने कहा कि न केवल भारत में बल्कि पूरे दक्षिण पूर्व एशिया में इंजीनियरिग शिक्षा के लिए आइआइटी रुड़की महत्वपूर्ण रहा है। आइआइटी रुड़की पड़ोसी देशों में आने वाले इंजीनियरिग कालेजों के समर्थन के माध्यम से इंजीनियरिग शिक्षा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। आइआइटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजित के. चतुर्वेदी ने कहा कि नेपाल में संस्थान के पूर्व छात्रों की काफी संख्या में भागीदारी से वे उत्साहित हैं। इस दौरान संस्थान की सांस्कृतिक परिषद के छात्रों की ओर से बनाई गई फिल्म अनंत-आइआइटी रुड़की के 175 साल-अग्रणी भविष्य का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में आइआइटी रुड़की के उप निदेशक प्रोफेसर एम. परिदा, अंतरराष्ट्रीय संबंधों के डीन प्रोफेसर अरुमुगम, संसाधन एवं पूर्व छात्र मामलों के डीन प्रोफेसर पार्थ राय, विभिन्न विभागों के शोधकर्ता और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।