लालकुआं में अधिवक्ता संग मारपीट को लेकर रोष, जजी परिसर में जुटे वकील बना रहे रणनीति
अधिवक्ता से मारपीट से आक्रोशित वकील जजी परिसर में जुटे हैं।
हल्द्वानी : लालकुआं के बिंदुखत्ता में अधिवक्ता और चौकी इंचार्ज के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ चुका है। अधिवक्ता से मारपीट से आक्रोशित वकील जजी परिसर में जुटे हैं। दोपहर में बार कार्यकारिणी की आम सभा के बाद इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। वकीलों का कहना है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। मामले में एसएसपी से भी मुलाकात की जाएगी।बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला में रविवार को जमीन से जुड़े मामले में पुलिस भी पहुँची थी। इस बीच एक पक्ष की तरफ से अधिवक्ता एसडी जोशी भी पहुँच गए। इस दौरान चौकी इंचार्ज मनोज कुमार और अधिवक्ता जोशी के बीच बहस शुरू हो गई। थोड़ी देर में मामला मारपीट में तब्दील हो गया। जिसके बाद लालकुआं कोतवाली में वकील एसडी जोशी समेत अन्य लोगों पर सरकारी काम में बाधा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।अब पुलिस कार्रवाई के विरोध में वकीलों ने भी मोर्चा खोल दिया है। हल्द्वानी बार कार्यकारिणी के बैनर तले सुबह ही सभी लोग जजी परिसर में जुट गए। महासचिव विनीत परिहार ने बताया कि बिन्दुखत्ता में पुलिस ने पहले अधिवक्ता संग अभद्रता की। उसके बाद गलत मुकदमा दर्ज कर लिया। परिहार के मुताबिक जजी परिसर में दोपहर में आम सभा बुलाई गई है। जिसमें इस मामले को लेकर निर्णय लिया जाएगा।