अंकिता को न्याय देना होगा : वीवीआईपी की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा संघर्ष

देहरादून, 07 जनवरी। आज विधानसभा राजपुर रोड़ के वार्ड 17 चुक्खुवाला गुरूद्वारा चौक से पार्षद अर्जुन सोनकर, प्रदेश प्रवक्ता मोहन कुमार काला द्वारा “अंकिता भंडारी को न्याय दो“ के अंतर्गत कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में प्रदेश के वरिष्ठ नेता कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिरकत की। प्रीतम सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के लिए आज पूरा प्रदेश सड़कों पर है, लेकिन भाजपा सरकार हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है? सरकार जवाब दे किस वीवीआईपी को बचाने के लिए न्याय को कुचला जा रहा है वहीं भाजपा सरकार में महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं तो वहीं प्रदेश के मुखिया का मौन रहना संदेह पैदा करता है ।
वहीं उन्होंने कहा की अंकिता प्रकरण में सनसनीखेज खुलासा करने वाले भी भाजपा के ही पदाधिकारी है और जिन पर आरोप लग रहा है वो भी भाजपा के है, ऐसे में भाजपा का मुख्य विपक्षी दल का कांग्रेस का पुतला दहन करना उनके मानसिक दिवालियापन को उजागर करता है । उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर है भाजपा प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के पीछे इन्हीं की सरकार और इनके ही लोग खड़े हैं। आज उत्तराखंड की जनता भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा पूरी तरह पहचान चुकी है। जब तक उत्तराखंड की बेटी को न्याय नहीं मिलेगा ये संघर्ष जारी रहेगा। इस कैंडल मार्च में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न वार्डों के पार्षद, पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बड़ी उपस्थिति ने यह साफ संदेश दे दिया कि अब अन्याय नहीं चलेगा, अब चुप्पी नहीं चलेगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र पोखरियाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, प्रदेश महासचिव संजय कनौजिया कद्दू, अनिल नेगी, प्रदेश प्रवक्ता मोहन कुमार काला, वार्ड अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, मुकेश सोनकर, राहुल शर्मा, महिपाल शाह, संजय थापा, मोहित मौनी मेहता, सुनील कुमार बंगा, अनिल नेगी, गुरू चरण कौशल, राजीव प्रजापति, गुरू चरण कौशल, शुभम चंद, सूरज क्षेत्री, वैभव सोनकर, मनोज सोनकर, केतन सोनकर, अनिल सोनकर चौधरी, गोपाल कृष्ण, कमल सोनकर, राजेश सोनकर, एडवोकेट अशवनी सोनकर, स्वाति नेगी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।




