50 वर्ष से अधिक आयु के सभी यात्रियों की हैल्थ स्क्रीनिंग करने के निर्देश
स्वास्थ्य सचिव ने यात्रा से सम्बन्धित सभी जनपदों के सीएमओ को निर्देर्शित किया है
देहरादून। चार धाम यात्रा के दौरान बदलते मौसम एवं ऊचाई वालें धामों में बर्फबारी के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट पर रखते हुए स्वास्थ्य सचिव श्रीमती राधिका झा ने निर्देश दिये कि 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी यात्रियों की हैल्थ स्क्रीनिंग की जाय ताकि अनुकुल स्वास्थ्य न होने पर ऐसे यात्रियों को आगे की यात्रा स्थगित करने के बारे में उचित परामर्श दिया जा सके। स्वास्थ्य सचिव ने यात्रा से सम्बन्धित सभी जनपदों के सीएमओ को निर्देर्शित किया है कि सभी स्क्रीनिंग शिविरों पर उन यात्रियों की हैल्थ स्क्रीनिंग अवश्य की जाय जो 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं। चार धाम यात्रा की नियमित समीक्षा के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डा० शैलजा भट्ट ने बताया कि अभी तक चारों धामों के लिये 01 लाख 04 हजार 927 यात्रियों की हैल्थ स्कीनिंग की जा चुकी है, जिसमें से 73 यात्रियों से अग्रिम यात्रा स्थगित करते हुए वापस लौटने के लिये कहा गया है। 1882 यात्रियों द्वारा स्वयं के जोखिम पर यात्रा जारी रखने का अंडरटेकिंग दिया गया हैं। महानिदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है, जिसके अन्तर्गत अभी तक 2,208 यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान कर बचाया गया है जबकि 113 घायल यात्रियों का उपचार किया गया है। यात्रा के दौरान गम्भीर स्वास्थ्य स्थिति में 206 यात्रियों को हायर सेंटर के लिये रेफर किया गया है। डॉ० शैलजा भट्ट ने कहा कि चार धाम के अन्तर्गत केदारनाथ धाम से 26 यात्रियों को हैली एम्बुलेंस सेवा के द्वारा बचाव किया गया और आपात स्थिति में 03 यात्रियों का एम्स ऋषिकेश में उपचार हेतु भर्ती किया गया।