उत्तराखंड समाचार

देहरादून 24 मई। प्रदेश के काबीना मंत्री एवं मसूरी से विधायक गणेश जोशी ने हंस फ़ाउंडेशन की चेयरपर्सन माताश्री मंगला से मुलाक़ात कर उनके द्वारा जनहित में करवाए जा रहे कार्यों की सराहना की। माताश्री मंगला से वार्ता के बाद मंत्री जोशी ने बताया कि माता जी ने मसूरी क्षेत्र के लिए कई सौग़ात दी है। माताश्री ने मसूरी के आईडीएच में हंस कॉलोनी के निर्माण कार्य सहित मसूरी में बाल्मीकी मंदिर में सामुदायिक शेड एवं विलासपुर कांडली में विद्यालय भवन के निर्माण की स्वीकृति दे दी है और जल्द ही इनका निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। मंत्री गणेश जोशी ने माताश्री मंगला सहित हंस फ़ाउंडेशन का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में हंस फ़ाउंडेशन का सहयोग असाधारण है। मंत्री ने कहा कि आज समाज को ऐसी संस्थाओ की आवश्यकता है।

देश में पहली बार है जब महिला प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय स्तर पर इतना वृहद सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

देहरादून 24 मई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण 26 मई से केरल की विधानसभा तिरुवनंतपुरम में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन-2022 में प्रतिभाग करेंगी। इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकारों में महिला मंत्रियों के अलावा, विधानसभा की महिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विधायक और सांसद  शामिल होंगी। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा| यह देश में पहली बार है जब महिला प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय स्तर पर इतना वृहद सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय सम्मेलन में महिलाओं के अधिकार, लैंगिक समानता, निर्णय लेने वाली संस्थाओं में महिलाओं के पर्याप्त प्रतिनिधित्व पर केंद्रित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी “संविधान एवं महिलाओं के अधिकार ” विषय पर अपने विचार साझा करेंगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 27 मई को समापन सत्र का उद्घाटन करेंगे।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button