उत्तराखंड समाचार
व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की।
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा की तैयारियों और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था, यात्रियों को सहूलियत, अतिक्रमण को कड़ाई से हटाने, संदिग्ध लोगों का सत्यापन करने, शनिवार को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, एसपी ट्रैफिक अक्षय कोडे, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ ट्रैफिक टिहरी अस्मिता ममगाई, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश अपूर्वा पांडेय, एआरटीओ अरविंद पांडेय, सीओ ऋषिकेश डीसी ढोंण्डियाल, एसएनए आनन्द सिंह, कोतवाल रवि सैनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार आदि मौजूद रहे।