उत्तराखंड समाचार
प्रकाश पर्व पर हुआ ‘सालोक नौवन मोहल्ला’ का पाठ
राजभवन देहरादून में आए सिख समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात भी की।
देहरादून। गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर राजनिवास में ‘सालोक नौवन मोहल्ला’ का पाठ किया गया। जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) सहित देवभूमि के सिख समुदाय ने भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि ‘‘हिन्द की चादर’’ नाम से प्रसिद्ध गुरू तेग बहादुर जी ने मानवता के लिए उच्च बलिदान दिया था। उन्होंने सेवा, परोपकार और मानवता का जो संदेश सदियों पहले दिया था वह आज भी प्रासंगिक है। इस दौरान राजभवन देहरादून में आए सिख समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात भी की।