उत्तराखंड समाचारक्राइम

बाजपुर में शाेरूम लूटने वाला मास्टर माइंड थोक व्यापारी का पड़ोसी निकला

लूट का मास्टर माइंड थोक व्यापारी का पड़ोसी बताया जा रहा है

बाजपुर : थाेक व्यापारी से हुई लूट के चार आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके कब्जे से 12 हजार की नकदी, 315 बोर के दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस व दो बाइकें बरामद हुई हैं। सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया। लूट का मास्टर माइंड थोक व्यापारी का पड़ोसी बताया जा रहा है।कोतवाली में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आठ अप्रैल को मोहल्ला संजय कॉलोनी स्थित थोक विक्रेता जतिन गोयल पुत्र सुधीर गोयल की गाेयल इंटरप्राइजेज नामक दुकान से तमंचों के बल पर लूटपाट हुई थी। उन्होंने शनिवार को कोतवाली में लूट का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इस घटना के खुलासे को पुलिस व एसओजी की चार टीमें बनाई गई और सीसीटीवी कैमरों व अन्य माध्यमों से साक्ष्य जुटा लुटरों की तलाश की जा रही थी।शनिवार शाम पुलिस टीम ने दोराहा बाजपुर के पास घेराबंदी करके चार संदिग्धों को दबोच लिया पूछताछ में अपने नाम मूल निवासी करणवाला जत्ती थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (उप्र) निवासी चंद्रपाल पुत्र राजेंद्र सिंह हाल निवासी बलवीर का मकान खड़कपुर देवीपुरा कॉलोनी थाना आइटीआइ एवं लराल सिंह का मकान पंडित नंगला थाना कठघर मुरादाबाद (उप्र), ढकिया नरोह थाना बिलारी जिला मुरादाबाद (उप्र) निवासी हरिकिशन पुत्र भूप सिंह, ग्राम परमानंदपुर थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं (उप्र) निवासी उदयपाल पुत्र गनपत व मोहल्ला संजय कॉलोनी मंडी के पीछे बाजपुर निवासी सौरभ पुत्र राजबीर सिंह बताया।उन्होंने अपने दो अन्य साथियों ग्राम हुसैनपुर थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद (उप्र) निवासी नेकपाल पुत्र सोमपाल हाल निवासी प्रतापनगर हमीरपुर हिमाचल प्रदेश, नंद कॉलोनी समरधाम पीतलनगरी थाना कठघर मुरादाबाद (उप्र) निवासी सतीश पुत्र लक्ष्मण के साथ मिलकर बाजपुर में लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। आरोपितों की निशानदेही पर थोक दुकान से लूटी गई 12 हजार रुपये की नकदी, 315 बोर के दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो बाइकें भी बरामद कर ली हैं।एसएसपी ने बताया कि नेकपाल व सतीश अभी फरार हैं जिनकी धरपकड़ को पुलिस टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं। आराेपितों को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश से उन्हें जेल भेज दिया गया। कप्तान ने पुलिस टीम काे एसएसपी ने अपनी तरफ से ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा करते हुए जीआइजी को भी पत्र प्रेषित करने की बात कही है।कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआइ विक्रम सिंह धामी, प्रभारी एसओजी काशीपुर एसआइ रविंद्र बिष्ट, एसआइ भगवान गिरी गोस्वामी, बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी, दोराहा चौकी प्रभारी प्रकाश बिष्ट, सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली, कांस्टेबल एसओजी कैलाश तोमक्याल, राकेश आजाद, खीम सिंह, कुलदीप सिंह, विनय, गिरीश कांडपाल, दीवान सिंह बोरा, प्रदीप, गिरीजा शंकर, हिमांशु मठपाल आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button