तकनीकी स्टाफ एसोसिएसन के चुनाव सम्पन्न
विभिन्न पदो के लिए आयोजित चुनाव कार्यक्रम में अध्यक्ष पद के लिए सुरेश कुमार व उपाध्यक्ष पद हेतु मुकेश भटट चुने गए।
देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान एवं भारतीय वानिक अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् देहरादून के तकनीकी स्टाफ एसोसिएसन के विभिन्न पदों हेतु चुनाव सम्पन्न हुए। इस चुनाव कार्यक्रम में तकनीकी स्टाफ एसोसिएसन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ चढ कर भाग लिया। विभिन्न पदो के लिए आयोजित चुनाव कार्यक्रम में अध्यक्ष पद के लिए सुरेश कुमार व उपाध्यक्ष पद हेतु मुकेश भटट चुने गए। सचिव पद के लिए अमित कुमार सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की तथा संयुक्त सचिव के लिए राहुल चौहान विजेता घोषित किये गये। कोषाध्यक्ष में गोपाल सिंह बिष्ट को चुना गया। कैटेगिरी-प्प्प् (सामान्य) के प्रतिनिधि पद हेतु जयपाल सिंह रावत व कैटेगिरी -प् (सामान्य) हेतु प्रशान्त पन्त निर्वाचित घोषित किए गए। कैटेगिरी -प् (आईसोलेटेड) में रजत कुमार, कैटेगिरी -प्प् (सामान्य) मे विष्णु प्रसाद आचार्य, कैटेगिरी-प्प् (आईसोलेटेड) में विश्वनाथ, कैटेगिरी-प्प्प् (आईसोलेटेड) में पीसी पाण्डे को प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध चुना गया। तकनीकी स्टाफ एसोसिएसन का यह चुनाव डा0 अरविंद कुमार, चुनाव अधिकारी द्वारा विधिवत सम्पन्न कराया गया।