कोरोना की चौथी लहर का खतरा बढ़ा, नहीं हो रही कोविड जांच
दिल्ली सहित कुछ राज्यों में कोरोना के नए मरीज बढ़ रहे हैं
रुड़की: कोरोना की चौथी लहर की आशंका बनी हुई है। चिकित्सक सभी को एहतियात रखने की सलाह दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोविड जांच बंद कर दी गई है। प्रतिदिन कोविड जांच के लिए लोग सिविल अस्पताल में भटकते नजर आते हैं। बाद में जांच न होने की बात सुनकर निराश लौट जाते हैं।
दिल्ली सहित कुछ राज्यों में कोरोना के नए मरीज बढ़ रहे हैं। मरीजों की संख्या को देखते हुए अब फिर से कोरोना को लेकर पाबंदियां लगाने की संभावनाओं से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। चिकित्सक भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को एहतियात रखने की सलाह दे रहे हैं। फेस मास्क लगाकर रखने को कह रहे हैं। वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज रखने की भी सलाह चिकित्सकों की ओर से दी जा रही है। कोई भी लक्षण आने पर कोविड जांच कराने की बात कही जा रही है। वहीं अस्पताल में कोविड जांच बंद कर दी गई है। दो सप्ताह से यहां पर कोविड जांच बंद है, जबकि प्रतिदिन लोग कोविड जांच के लिए यहां आते हैं। कोविड जांच कराने के लिए आने वालों व्यक्तियों का कहना है कि निजी पैथोलाजी लैब में कोविड की जांच काफी महंगी है। वहीं सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय कंसल ने बताया कि उपनल व निजी एजेंसी के माध्यम से कोविड जांच के लिए जो स्वास्थ्य कर्मी तैनात थे, उनकी सेवाएं अब खत्म हो गई हैं। इसके चलते कोविड जांच अब नहीं हो रही है। उच्चाधिकारियों की ओर से जो निर्देश प्राप्त होंगे, उसके आधार पर कार्य किया जाएगा।