उत्तराखंड समाचारधर्म

वीकेंड पर धर्मनगरी में उमड़ी भीड़, होटल-पार्किंग फुल

पार्किंग में भी वाहन खड़ा करने की जगह नहीं है।

हरिद्वार : वीकेंड पर धर्मनगरी में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है। होटल, धर्मशाला यात्रियों से फुल हैं। पार्किंग में भी वाहन खड़ा करने की जगह नहीं है। हरकी पैड़ी के अलावा मां मनसा देवी, चंडी देवी आदि मंदिरों में दर्शन को यात्रियों का तांता लगा रहा। हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बनती रही। पंतद्वीप पार्किंग के आसपास सुगम यातायात के लिए पुलिसकर्मियों को पसीने बहाने पड़े।

बैसाखी और मेष संक्रांति पर्व स्नान के बाद डा. भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन और गुड फ्राइडे की छुट्टी के बाद वीकेंड व शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के चलते धर्मनगरी में भीड़ और बढ़ गयी है। शुक्रवार को हरकी पैड़ी, अपर रोड आदि क्षेत्र के बाजारों में खासी चहल पहल दिखी। मां मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इधर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से अधिकांश होटल, धर्मशालाओं के कमरे भी फुल हो गए हैं। पार्किंग आदि भी वाहनों से फुल दिखे। दिल्ली, दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जगह से आए यात्रियों के निजी वाहनों के कारण हाईवे पर वाहनों का दबाव रहा। कई प्वाइंटों पर जाम की स्थिति भी दिखी। शहर से होकर गुजरने वाले हाईवे के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। पंतद्वीप पार्किंग के आसपास जाम की स्थिति बनी रही। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने को मशक्कत करते दिखे।

होटल एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि आमदिनों की अपेक्षा होटलों में यात्रियों का ज्यादा दबाव रहा। वीकेंड के चलते देर शाम तक भीड़ और बढ़ने की संभावना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button