शराब कांड में भाजपा नेता गिरफ्तार
। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पथरी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
हरिद्वार। हरिद्वार में सामने आए पथरी शराब कांड में पुलिस ने ग्रामीणों को कच्ची शराब पिलाने वाले एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। प्रधान पद का चुनाव लड़ रही उसकी पत्नी व भाई की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पथरी थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की छानबीन करते हुए आरोपित विजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर 35 लीटर कच्ची शराब और कोल्ड ड्रिंक्स की 4 खाली बोतलें बरामद की गई है। इन्हीं बोतलों में भरकर ग्रामीणों को शराब पिलाई गई थी। बिजेंद्र की पत्नी बबली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान की उम्मीदवार हैं। पत्नी की तलाश की जा रही है। बिजेंद्र का भाई नरेश फरार है, उसकी भी तलाश की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र रावत ने बताया कि गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों से यह अपील की जा रही है कि यदि कोई बीमार है तो उसकी सूचना दें, ताकि उसे समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।