उत्तराखंड समाचारधर्म
कांवड़ मेला – 2024 : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
कांवड़ मेले को निर्विघ्नता के साथ संपन्न कराए जाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया।
हरिद्वार। कांवड़ मेला-2024 को लेकर गंभीर उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
आज मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कांवड़ मेला-2024 की समीक्षा बैठक मेला कंट्रोल भवन, हरिद्वार में आयोजित की गई, जिसमें कांवड़ मेले को निर्विघ्नता के साथ संपन्न कराए जाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया।
उक्त बैठक में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियों एवं सुझावों के साथ विधायकों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक महोदय सहित प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।