उत्तराखंड समाचार
छात्रों की स्वास्थ्य जांच कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
10वीं तक के छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई।
देहरादून। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अकेशिया पब्लिक स्कूल अपर नत्थनपुर नेहरूग्राम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में छात्रों की स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में डॉ. अमन झा की आरे से कक्षा एक से लेकर 10वीं तक के छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही उन्होंने छात्रों को स्वस्थ रहने के गुर भी सिखाए। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक मनमीत सिंह ढिल्लो, प्रधानाध्यापिका पूजा मारिया, उपप्रधानाध्यापिका ममता रावत समेत स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।