पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया सहिया में रेगुलर पुलिस चौकी का विधिवत उद्घाटन
तहसील कालसी क्षेत्र अंतर्गत साहिया कस्बे में विगत कई वर्षों से राजस्व पुलिस चौकी क्रियान्वित थी,
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी ने आज सहिया में रेगुलर पुलिस चौकी का विधिवत उद्घाटन किया।
तहसील कालसी क्षेत्र अंतर्गत साहिया कस्बे में विगत कई वर्षों से राजस्व पुलिस चौकी क्रियान्वित थी, किंतु विगत बरसों से स्थानीय व्यक्तियों व जनप्रतिनिधि सहिया क्षेत्र में रेगुलर पुलिस की मांग कर रहे थे. जिसके अनुक्रम में जनता की भारी मांग को दृष्टिगत रखते हुए शासन स्तर पर उच्च अधिकारी गणों द्वारा सहिया को रेगुलर पुलिस द्वारा संचालित कराने हेतु आदेश पारित किए गए. जिसके अनुक्रम में आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर व थानाध्यक्ष कालसी की मौजूदगी में कालसी क्षेत्र के सहिया में रा.उ.नि. चौकी सहिया के भवन में पुलिस चौकी सहिया थाना कालसी का विधिवत फीता काटकर उद्दघाटन किया गया। वर्तमान समय से पूर्व चौकी सहिया क्षेत्र में राजस्व पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत घटित अपराधों का निराकरण किया जाता था. विगत दिनों में चौकी क्षेत्र में संगीन अपराधों की बढोतरी होने पर स्थानीय जनमानस की माँग पर रेगुलर पुलिस चौकी का उद्दघाटन कर पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे संगीन अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। नई पुलिस चौकी सहिया खोले जाने पर स्थानीय जनमानस व जनप्रनिधियों द्वारा पुलिस विभाग के उच्चाधिकारीगणों का स्वागत कर आभार प्रकट किया गया. पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानीय जनता से संवाद करते हुए क्षेत्रान्तर्गत कानून व्यववस्था को और सुदृड बनाये जाने हेतु स्थानीय जनता से सहयोग की अपेक्षा की गई। आज से सहिया रेगुलर पुलिस चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले समस्त कस्बे व ग्राम में पुलिस से संबंधित समस्त कार्यों का संचालन रेगुलर पुलिस चौकी सहिया थाना कालसी से संपादित किया जाएगा।