उत्तराखंडउत्तराखंड समाचार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिपेक्ष में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ली गयी शपथ

पिथौरागढ़। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव, के पर्यवेक्षण में पुलिस लाईन पिथौरागढ़, पुलिस कार्यालय, रेडियो दूरसंचार, फायर सर्विस एवं जनपद के समस्त शाखाओं, के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ जनपद के सभी थाना/चौकी/ के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मतदाता दिवस की शपथ ली गयी। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोकतंत्र की मजबूती, मतदाता जागरूकता के प्रसार, निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के संरक्षण तथा आम नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया।




