साइबर ठग ने एक व्यक्ति से पौने 26 लाख रुपये ठग लिए
बडोवाला निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी को उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया।
देहरादून। कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये की लाटरी लगने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से पौने 26 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित ने विभिन्न प्रकार के टैक्स, इंश्योरेंस व रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर व्यक्ति से उक्त धनराशि ठगी। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बडोवाला निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। व्यक्ति ने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति में आपके मोबाइल नंबर की लाटरी निकली है। आप 25 लाख रुपये जीत चुके हैं। आरोपित ने अपना नाम राणा प्रताप सिंह बताया और कहा कि धनराशि प्राप्त करने के लिए 12 हजार रुपये टैक्स के रूप में जमा करने होंगे। उक्त राशि देने के बाद बाद आरोपित ने कहा कि आपके बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है, इसलिए 70 हजार रुपये और देने होंगे। 29 जनवरी को आरोपित ने कहा कि आपको इनकम टैक्स के रूप में तीन लाख 90 हजार रुपये देने होंगे। फिर जीएसटी के रूप में चार लाख 70 हजार रुपये और मांगे। इसके बाद इंश्योरेंस के नाम पर दो लाख 60 हजार रुपये और मांगे। इसके बाद आरोपित ने कहा कि वह धनराशि की होम डिलीवरी करेंगे, जिसका टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण होगा। इसके लिए एक लाख 85 हजार रुपये और देने होंगे। पीडि़त लालच में आकर आरोपित की बातों में आता गया और धनराशि देता रहा है। इसके बाद आरोपित ने कहा कि वह एक कार भी उसे गिफ्ट कर रहे हैं, इसके लिए कार की रजिस्ट्रेशन फीस दो लाख 10 हजार रुपये और एयर टिकट के लिए छह लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद आरोपित ने लेट फीस के रूप में दो लाख और लिए। पीडि़त ने कुल 25 लाख 76 हजार रुपये आरोपित के विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब आरोपित ने धनराशि नहीं भेजी तो तब पीडि़त को ठगी का एहसास हुआ और उसने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी। पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपित राणा प्रताप के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।