न्याय पंचायत चमराड़ा में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित

पौड़ी गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड खिर्सू की न्याय पंचायत चमराड़ा में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 512 लोगों ने सहभागिता की, 31 शिकायतें दर्ज हुईं तथा 137 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर सचिव गिरधारी सिंह रावत ने की। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है तथा प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, कृषि, उद्यान, एनआरएलएम सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी एवं सेवाएं उपलब्ध कराई।




