मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने भगत ने साधा मौन, चुफाल बोले- कुछ वरिष्ठ नेता रखते हैं द्वेष
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे उम्रदराज विधायकों का भविष्य अंधकार में हैं।
मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने भगत ने साधा मौन, चुफाल बोले- कुछ वरिष्ठ नेता रखते हैं द्वेष
हल्द्वानी : उत्तराखंड में भाजपा के सबसे उम्रदराज विधायकों का भविष्य अंधकार में हैं। इनके समर्थक बेचैन हैं। धामी मंत्रिमंडल की पहली सूची में इन विधायकों का नाम शामिल नहीं है। जबकि कालाढूंगी सीट से विधायक बंशीधर भगत व डीडीहाट सीट से विधायक विशन सिंह चुफाल को मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा भी थी। मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने को लेकर जहां भगत ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है, वहीं चुफाल ने खुलकर आक्रोश व्यक्त किया है।कालाढूंगी सीट से विधायक बंशीधर भगत की उम्र 72 वर्ष है। पार्टी ने आठ बार विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशी बनाया है। वह सात बार जीते हैं। इस बार जब उन्हें धामी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया तो उनकी इतनी ही प्रतिक्रिया थी, पार्टी में शीर्ष नेतृत्व का निर्णय स्वीकार है।जबकि सीमांत क्षेत्र डीडीहाट के विधायक चुफाल छठी बार जीते हैं। उनकी उम्र 71 वर्ष है। उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है, कुछ वरिष्ठ नेता 1996 से ही उनसे द्वेष रखते हैं। उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर रखने का षड़यंत्र करते रहे हैं।