एथिक्स एवं गुड गवर्नेंस प्रशिक्षण का सफल समापन
भविष्य में इसी आधार पर सहकारिता और ग्राम संगठनों को और अधिक सशक्त व सक्षम बनाया जाएगा।

रुद्रप्रयाग,12 सितम्बर। ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत क्लस्टर लेवल फेडरेशनों (CLFs) के सहकारिता स्टाफ, पदाधिकारियों एवं बीओडी सदस्यों हेतु आयोजित तीन दिवसीय “Ethics & Good Governance” प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्रशिक्षण में सहायक प्रबंधक (संस्थाएं एवं समावेश), सहायक प्रबंधक (मूल्यांकन एवं अनुश्रवण), आजीविका समन्वयक अगस्त्यमुनि एवं जखोली द्वारा मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रतिभागियों को प्रेजेंटेशन, प्रश्नोत्तर सत्र एवं गेमिंग गतिविधियों के माध्यम से सुशासन एवं नैतिक मूल्यों की गहन जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक ने सभी बीओडी सदस्यों, पदाधिकारियों एवं CLF स्टाफ को अपने कार्यों में नैतिकता व सुशासन के सिद्धांतों का पालन करते हुए मॉडल CLF तैयार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी आधार पर सहकारिता और ग्राम संगठनों को और अधिक सशक्त व सक्षम बनाया जाएगा।



