पुलिस चौकी गौचर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित
मीटिंग मे कानून व शान्ति व्यवस्था पर बातचीत की गयी
चमोली। पुलिस चौकी गौचर में प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग ली गई। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अपने -अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पीस कमेटी की मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में आज चौकी गौचर में प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग बृजमोहन राणा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग में जनप्रतिनिधि गण, सभी वर्गों के सम्भ्रान्त/सम्मानित नागरिको, व्यापार मण्डल द्वारा प्रतिभाग किया गया। मीटिंग मे कानून व शान्ति व्यवस्था पर बातचीत की गयी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी से शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी। सभी को बताया गया पुलिस बाहरी लोगों के लागातार सत्यापन कर रही है, सत्यापन हेतु हमारे द्वारा प्रत्येक थाना/कोतवाली पर पुलिस टीमें गठित की गयी है। सभी लोग आपसी भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखें। साथ ही सोशल मीडिया पर अनावश्यक भ्रामकता /तूल देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।