सीवर लाइन चोक होने से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी
जलसंस्थान निर्माण और अनुरक्षण इकाई (गंगा) की लापरवाही से कई इलाकों में सीवर उबल रही है।
हरिद्वार : सीवर लाइन चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। उत्तरी हरिद्वार के अलावा ज्वालापुर और कनखल में पिछले काफी समय से यह समस्या बनी हुई है। इस पर नाराजगी जताते हुए महापौर अनिता शर्मा ने जल संस्थान निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) के अधिशासी अभियंता को पत्र भेज इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने सर्वे कर सीवर लाइनों की सफाई कराने और जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन की क्षमता कम है, वहां नई सीवर लाइन डलवाने के निर्देश दिए।
जलसंस्थान निर्माण और अनुरक्षण इकाई (गंगा) की लापरवाही से कई इलाकों में सीवर उबल रही है। वह भी तब जब अमृत परियोजना, कुंभ मेला आदि परियोजनाओं के अंतर्गत करोड़ों रुपये सीवर व्यवस्था सु²ढ़ करने पर खर्च किए जा चुके हैं। महापौर अनिता शर्मा ने जलसंस्थान निर्माण और अनुरक्षण इकाई (गंगा) के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर बताया कि कनखल में कुम्हार गढ़ा, राजघाट, लाटोवाली, विष्णु गार्डन, कृष्णानगर, उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला, श्रवणनाथ नगर, ज्वालापुर के मोहल्ला फिराहेडियान, चाकलान, डाटमंडी, झाडान, देवतान और नीलखुदाना में स्थिति बदतर है। मध्य हरिद्वार की कालोनियों में भी सीवर लाइन अक्सर चोक रहती है और सीवर ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता रहता है। अधिकांश चैंबर या सड़कों में धंसे हैं या क्षतिग्रस्त हैं। बताया कि कनखल राजघाट स्थित उनके आवास वाली गली में भी सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। उन्होंने सर्वे कर समस्या के निराकरण को निर्देशित किया है। महापौर ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। साथ ही पारा भी तेजी से चढ़ रहा है। गंदगी की वजह से स्थानीय निवासी और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए।