आवासीय विद्यालय में छात्राओं को गलत तरीके से छूने पर हंगामा
प्रधानाचार्य पर छात्राओं को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है।
भगवानपुर : स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश आवासीय विद्यालय में अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर छात्राओं को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। साथ ही, उत्पीड़न करने की बात भी कही है। अभिभावकों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्रधानाचार्य ने खुद को बेकसूर बताते हुए इसे साजिश करार दिया है।
भगवानपुर विकासखंड में स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा छह से लेकर आठ तक की छात्राओं ने अपने अभिभावकों को सूचना दी कि उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य अपने कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ करते हैं। इस पर अभिभावक छात्राओं से मिलने के लिए विद्यालय में पहुंचे। कई अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटियां रोते हुए कहने लगी कि वह इस विद्यालय में नहीं रहना चाहती है। विद्यालय का प्रधानाचार्य एवं उनका एक साथी अक्सर हास्टल में आकर छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर आरोपित जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करता है, जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रधानाचार्य उनको फेल करने तक की धमकी देते हैं। इस पर अभिभावकों ने हंगामा किया। बाद में थाने में पहुंचकर पुलिस को एक तहरीर दी है। थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने बताया कि कुछ अभिभावकों की ओर से एक प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिस पर प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ एवं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप हैं। मंडावर चौकी प्रभारी को इस संबंध में जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।