
देहरादून। बढ़ती महंगाई को लेकर सुराज सेवा दल ने गांधी पार्क पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लकड़ी जलाकर धरना स्थल पर चाय बनाई। इस अवसर पर सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के कारण आज सिलेंडर के दाम एक हजार के पास पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। सरकार को महंगाई पर रोक लगाने पर विफल हो रही है। कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ गए हैं। लोगों के पास रोजगार नहीं है। सरकार के पास कोई भी विकल्प रोजगार को लेकर दिखाई नहीं दे रहा है। प्राइवेट कंपनियों में 8 से 10000 हजार रुपये का वेतन मिल रहा है। ऐसे में 1000 हजार रुपये व्यक्ति को गैस सिलेंडर में ही खर्च करने पड़ते हैं। घर चलाना मुश्किल हो रहा है। प्रदर्शन करने वालों में रेनू, अंजू, सुंदर, उज्जवल, संजय, शीलू, उर्मिला, सुरेंद्र, अरुण, अंकिता आदि शामिल रहे।




