उत्तराखंड समाचार
नशे के दुष्परिणामों के संबंध में किया जागरूक
पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संबंधित पंपलेट भी चस्पा किए।
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस का नशा मुक्ति अभियान लगातार जारी हैं, आज इसी क्रम मे थाना मुनस्यारी पुलिस ने स्थानीय युवाओं की काउंसलिंग कर नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया।
एसएचओ मुनस्यारी नाशिर हुसैन ने स्थानीय युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने तथा पढ़ाई व खेल कूद पर ध्यान आकर्षित करते हुए, एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही अन्य लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करने की अपेक्षा की गई। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संबंधित पंपलेट भी चस्पा किए। इसके अतिरिक्त बाहरी लोगों के सत्यापन चैक किए, तथा लोगों से किरायेदार रखने पर उसका सत्यापन थाने से करवाने की अपील की गई।