पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी
अभियान के दौरान कस्बा धारचुला में जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किये गये।

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में चारधाम यात्रा, कैलाश मानसरोवर यात्रा, आदी कैलाश/ओम पर्वत यात्रा, साइबर अपराध आदि के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में कस्बा धारचुला में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। एसएचओ धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अम्बी राम मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा धारचुला में आगामी चारधाम यात्रा, कैलाश मानसरोवर यात्रा, आदी कैलाश/ओम पर्वत यात्रा हेतु स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों, युवाओं, टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल आदि को जागरूक किया गया। यात्रा सीजन के दौरान होने वाले धोखाधड़ी जैसे फेक यात्रा वेबसाइट, हेली बुकिंग धोखाधड़ी, यात्रा पैकेज धोखाधड़ी, होटल बुकिंग धोखाधड़ी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और बचाव के उपाय साझा किए गए। अभियान के दौरान कस्बा धारचुला में जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किये गये। साथ ही, यातायात नियमों, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय, नशे के दुष्परिणाम, महिला अपराध, साइबर अपराध, बाल अपराध, डिजिटल स्कैम आदि के बारे में भी जागरूक किया गया। सड़क दुर्घटनाओं के दौरान ‘गुड समेरिटन’ बनने की प्रेरणा भी दी गई।