सूरजकुंड मेले में सराय ख्वाजा विद्यार्थियों का शिक्षा का अधिकार पर नुक्कड़ नाटक
सराय ख्वाजा के विद्यार्थियों ने बतलाया कि सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त कर अपने आप को सक्षम बनाना चाहिए

फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की छात्राओं ने अड़तीसवें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स मेले में हरियाणा लीगल लिटरेसी सर्विसेज के मंच पर आर टी ई पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि विगत कई वर्षों से विद्यालय के विद्यार्थी सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स मेले में कानूनी साक्षरता स्टॉल पर, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के स्टॉल पर नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली और चौपाल पर हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय की अध्यापिकाओं के नेतृत्व में विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं ने शिक्षा के अधिकार पर शिक्षा के महत्व को दर्शाने वाला नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिस में बालिकाओं ने शिक्षा को प्रत्येक बच्चे एवं प्रत्येक नागरिक के अधिकार के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों ने बताया कि किस प्रकार एक साधारण बच्चा शिक्षा प्राप्त कर अपने संपूर्ण परिवार का भाग्य परिवर्तित कर सकता है। हरियाणा के सभी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत कक्षा एक से कक्षा आठ कर सभी बच्चों को अनिवार्य और निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। सराय ख्वाजा के विद्यार्थियों ने बतलाया कि सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त कर अपने आप को सक्षम बनाना चाहिए और समाज को नई दिशा देते हुए प्रगतिशील बनाते हुए उन्नति के पथ पर अग्रसर करना चाहिए। सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय के छात्र और छात्राएं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागिता कर आयोजकों से पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं। अड़तीसवें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स मेले में हरियाणा लीगल लिटरेसी सर्विसेज के स्टॉल पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने पर विद्यालय के समस्त प्राध्यापक और अध्यापक वर्ग ने इन छात्राओं का विशेष अभिनन्दन किया और उन्हें भविष्य में इसी प्रकार और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने सराहनीय प्रदर्शन के लिए सभी अध्यापकों का विशेष आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के मार्गदर्शन के लिए सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं का भी हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया।